उत्तराखंडहरिद्वार

गुरु पूर्णिमा पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का भव्य पूजन कर महंत रवि ने लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के परम शिष्य प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट के महंत रवि पुरी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की मां मनसा देवी चरण पादुका परिसर में अपने सतगुरु देव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की विधि विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि सदगुरुदेव की कृपा से शिष्यों के जीवन का कल्याण होता है।तदुपरांत प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज हनुमान घाट पर गुरु दत्ता गुरु गद्दी से अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन को यश, कीर्तिमन, बनाने के लिए हमें अपनी गुरु की शरण में जाना चाहिए बिना गुरु के जीवन अंधकार में रहता है जब सदगुरुदेव की कृपा हमारे जीवन पर पड़ती है तो जीवन के सभी अंधकार समाप्त हो जाते हैं और जीवन कांति में हो जाता है महंत रवि पुरी महाराज ने कहा संतों का जीवन लोक कल्याण के लिए होता है तो वही दूसरी ओर सद ग्रहस्थ लोगों का जीवन समाज और परिवार के लिए होता है सभी सद ग्रहस्थ लोगों को सत्कर्म कर अपने गुरुओं की आज्ञा पालन करते हुए परिवार का लालन पालन कर समाज में समरसता का भाव पैदा करना चाहिए जिस प्रकार से सत ग्रहस्थ व्यक्ति परिवार के प्रति समर्पित होता है उसी प्रकार उसको समाज और देश के लिए भी समर्पित रहना चाहिए।। इस अवसर पर ठाकुर रविंद्र सिंह अंकित पुरी महाराज,पुष्पेंद्र शर्मा पुष्पी, रुद्रांश कुमार , नवीन कुमार, सचिन कुमार, अनूप कश्यप ,भरत ,विकास गुप्ता मोहन शर्मा, मोहन कश्यप, पंकज शर्मा, मुकुल कश्यप ने माल्यार्पण आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button