हरिद्वार सिंहद्वार के पास हाईवे पर कांवडियों की बाइक में चलते समय आग लग गई। मौके पर बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बाइक में आग लगने के बाद आसपास खड़े वाहनों को कांवड़ियों ने हटा दिया। काफी देर तक सड़क पर पड़ी बाइक से आग की लपटें निकलती रही। गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। बाइक में आग लगने के बाद मौके पर कोई पुलिसकर्मी या फायर का कर्मचारी नहीं पहुंचा। कांवड़ियों ने सड़क पर जमा पानी से बाइक में लग रही आग को बुझाया। आग लगने के कारण कांवड़ियों की बाइक जल कर खाक हो गई। कांवड़ियों ने अपनी बाइक का साइलेंसर निकाला हुआ था। माना जा रहा है कि इस कारण बाइक में आग लग गई।