उत्तराखंडहरिद्वार

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में जलभराव को देखते हुए तहसील व विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने किया आपदा कण्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

त्वरित राहत बचाव कार्यों को संचालित करने तथा फंसे व्यक्तियों व पशुओं की सुरक्षित निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के जिलाधिकारी के निर्देश

 

भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12-13 जुलाई 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विगत दिनों से जनपद हरिद्वार के लगभग सभी क्षेत्रों में निरन्तर वर्षा हो रही है । पिछले 24 घण्टे में तहसील हरिद्वार में 220 मि०मी० तहसील रुड़की में 300 मि०मी०, तहसील लक्सर में 220 मि0मी0 तहसील भगवानपुर में 98 मि०मी० व जिला मुख्यालय रोशनाबाद में 166 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गयी। इस प्रकार पिछले 24 घण्टे में जनपद में 200 मि0मी0 वर्षा हुई ।

 

जनपद में निरन्तर हो रही भारी वर्षा के कारण जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करते हुए आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त सूचनाओं को सम्बन्धित विभागों को तत्काल अग्रसारित करने तथा समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
विभिन्न स्थानों में जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसील व विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहते हुए त्वरित राहत बचाव कार्यों को संचालित करने तथा फंसे व्यक्तियों व पशुओं की सुरक्षित निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने राहत बचाव को त्वरित गति से सम्पादित किये जाने हेतु एन०डी०आर०एफ० व एस०डी०आर०एफ० की 02-02 टीम को को राहत बचाव कार्यों हेतु तहसील लक्सर व रूड़की में तैनात किया गया है। आवश्यकता को देखते जिलाधिकारी ने एन० डी०आर०एफ० 02 व एस०डी०आर०एफ० की 03 अतिरिक्त टीमों की मांग की गयी है, जो हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने राहत-बचाव कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग हेतु सेना के अधिग्रहण हेतु बी०ई०जी० रूड़की को पत्र प्रेषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राहत-बचाव कार्यों में जिला प्रशासन को राहत बचाव कार्यों में सहयोग हेतु आई०टी०बी०पी० की टीम को भेजा जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/प्रशासन ), समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण, भ्रमण तथा राहत-बचाव का संचालन, क्षति का आंकलन तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित व्यक्तियों हेतु भोजन व पानी आदि की व्यवस्था भी करायी जा रही है।

 

विभिन्न स्थानों पर 37 पम्प सेट स्थापित कर जल की निकासी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता के मद्देनजर अतिरिक्त 04 पम्पसेट क्रय कर तहसील रूडकी में जल निकासी हेतु उपलब्ध कराया गया है तथा तहसील लक्सर में राहत-बचाव हेतु 01 अतिरिक्त राफ्ट क्रय कर उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 80 तिरपाल भी क्रय किये गये हं,ै जिसमें से तहसील लक्सर 49 तिरपाल तथा 100 मेडिकल किट उपलब्ध करायी गयी ।

 

राहत-बचाव कार्यों में लगे कार्मिकों की सुरक्षा व निरन्तर राहत-बचाव कार्यों के संचालन हेतु कार्मिकों को रेनसूट व पोन्चू उपलब्ध कराया गया है। अभी तक 148 परिवारों को अहेतुक धनराशि 4.33 लाख रूपये, 145 परिवारों को गृह अनुदान धनराशि 14.97 लाख रूपये, 01 घायल व्यक्ति को धनराशि 0.16 लाख रू0, 02 पशु हानि पर धनराशि 0.75 लाख रू0, 05 पशुबाड़ा क्षति पर धनराशि 0.15 लाख रू0 तथा इस प्रकार कुल धनराशि 20.36 लाख रू0 की धनराशि वितरित की गयी है।

 

तहसील रूड़की में दीवार गिरने से एक बालक की मृत्यु होने की सूचना है, राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवार को राहत राशि वितरित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त तहसीलवार राजस्व टीम द्वारा क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को राहत राशि वितरण किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों हेतु 2500 फूड पैकेट तैयार किये गये है, जिन्हें आवश्यकतानुसार तहसील के माध्यम से प्रभावितों को वितरण हेतु भेजा जा रहा है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल ने दी है।

 

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में जलभराव को देखते हुए तहसील व विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में जलभराव को देखते हुए तहसील व विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहने के दिये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button