हरिद्वार, 5 मार्च। होटल व्यवसायी ईशान भाटिया ने सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ईशान भाटिया ने कहा कि शुक्रवार रात वे सिडकुल स्थित होटल में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान रमेश जोशी ने उनके साथ मारपीट की और धमकाया। वहां मौजूद लोगों ने उनका बीच बचाव किया। ईशान भाटिया ने सुराज सेवा दल अध्यक्ष पर अवैध निर्माण के नाम पर होटल व्यवसायियों का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि रमेश जोशी अवैध निर्माण का आरोप लगाकर होटल व्यवसायियों के खिलाफ एचआरडीए में शिकायत दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न करते हैं।
विरोध करने पर धमकाया जाता है। इस संबंध में पूर्व में पुलिस को शिकायत दी गयी थी। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही होटल व्यवसाय पूरी तरह ठप्प है और व्यवसायी आर्थिक संकट में घिरे हुए हैं। ऐसे में अवैध निर्माण के नाम पर उत्पीड़न कर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाते हुए कहा कि शुक्रवार रात हुई घटना के बाद वे और उनका परिवार भयभीत हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए। प्रैसवार्ता के दौरान राज ओबराय, महेंद्र तनेजा, अमित जैन, पंकज नैय्यर, भोला गुप्ता, बंटी गुप्ता, तरूण नैय्यर, राम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।