हरिद्वार।परिवार वाले कर रहे हंगामा। पुलिस के मुताबिक मायापुर निवासी ट्रेवल्स कारोबारी जगत सिंह रावत का बेटा हरदीप रावत कक्षा 12 में पढ़ता था। हरदीप को रात से हल्का बुखार और उल्टी हो रही थी। वह एक घन्टा पहले अपने बेटे को लेकर गोविंदपुरी में एक निजी डॉक्टर के घर पहुंचे। आरोप है कि डॉक्टर के बेटे ने हरदीप को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही किशोर के मुंह से झाग निकलने लगे और वह अचेत हो गया। नजदीक के अस्पताल ले जाना पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेवल्स कारोबारी का आरोप है कि डॉक्टर के बेटे ने गलत इंजेक्शन की ट्रिपल डोज़ दी है। जिस कारण उनके बेटे की मौत हुई है। परिवार ने पहले क्लीनिक और फिर डॉक्टर के घर पहुंच कर हंगामा किया।