हरिद्वार
मिठाई की दुकान में घुसी क्रेन, हादसा टला:देखे वीडियो
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर निकासी द्वार की तरफ ढलान पर खड़ी ट्रेन खिसकते हुए सामने बनी भट्ट स्वीट्स दुकान में जाकर घुस गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद व्यापारियों ने रेलवे के प्रति अपना रोष प्रकट किया।
दरअसल रेलवे स्टेशन पर निकसिद्वार की तरफ क्रेन मशीन खड़ी हुई थी। मशीन ढलान पर खड़े होने की वजह से पीछे खिसक गई। जिससे स्टेशन के गेट के सामने बनी मिठाई की दुकान में क्रेन घुस गई।
दुकान की दीवार के साथ ही अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान स्वामी और कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान बड़ा हादसा होने से भी बाल-बाल बच गया। क्योंकि हर समय इस गेट के आसपास वाहनों की भीड़ लगी रहती है। घटना के समय कोई वहां मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।