सेट की परीक्षा में राज्य टॉप कर माधव ने बढ़ाया मान
हरिद्वार। शहर की पॉश कॉलोनी विवेक विहार निवासी माधव कपूर ने सेट के ऑल इंडिया लॉ परीक्षा में देश में 17वां और उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाते हुए हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। माधव की इस उपलब्धि पर परिवार में उत्साह का माहौल है।माधव शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। कक्षा 10 में 100 प्रतिशत व कक्षा 12 में 93 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल डीपीएस का नाम रोशन किया था। माधव कपूर ने ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके है। इसी श्रंखला में माधव कपूर ने अबेकस गणित प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक वा जिला स्तर पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। माधव कपूर की सफलता पर उनके पिता डॉ. संदीप कपूर, माता सलोनी कपूर, दादी संतोष कपूर व बहन अनवी कपूर ने मिठाई खिलाकर माधव कपूर को बधाई दी। आपको बता दें कि माधव कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री स्व. राम मूर्ति वीर के पोत्र हैं। माधव कहते हैं कि वे आगे जाकर इंडियन जुडिशरी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके पिता दीपक कपूर ने कहा कि उनके बेटे ने परीक्षा में टॉप करके हरिद्वार ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें गर्व है कि माधव का दाखिला एशिया के प्रथम लॉ कॉलेज गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा। जिस कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे लोगों ने लॉ की शिक्षा प्राप्त की थी।