कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी का ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
हरिद्वार । शांतिकुंज गेट नंबर 2 पर ऑटो रिक्शा यूनियन और क्षेत्र के युवाओं ने युवक कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक समर्पित नौजवान साथी को युवक कांग्रेस की बागडोर दी है उनके नेतृत्व में निश्चित तौर पर युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ साथ क्षेत्रीय जन सरकारों की भी लड़ाई लड़ने का काम करेंगे इस अवसर पर ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान श्री जोगिंदर यादव की अध्यक्षता एवं कृष्णकांत डबराल के संचालन में आहूत अभिनंदन कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी ने ऑटो रिक्शा यूनियन के साथियों समेत युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह स्वागत समारोह नहीं बल्कि मुझको मेरे साथियों द्वारा जिम्मेदारी याद दिलाने का कार्यक्रम है और मैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने का काम करूंगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में हम नौजवान साथी मिलकर हरिद्वार की विकास की समग्र लड़ाई लड़ने के साथ साथ तरुण भारती का पार्टी के जन विरोधी रवैया के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि ऋषि कुल में हत्या कांड के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही युवाओं पर जिस तरीके से हरिद्वार के प्रशासन ने दबाव बनाने के उद्देश्य से झूठे मुकदमे दायर किए वह लोकतंत्र की हत्या के समान है हरिद्वार में युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस न लिए तो युवक कांग्रेस क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस 2022 में उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है और सरकार भी नौजवानों के बल पर बनने जा रही है आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस इस राज्य को नई दिशा दे सकती है इस अवसर पर कृष्णा डबराल, जोगेंद्र प्रधान,सागर,सूरज सिंह,स्वामी कमल नारायण,सीताराम स्वामी,दिनेश कड़का,ओम पालवान, कारण सिंह राणा,अमन नेगी, आदि सम्मानित साथी उपस्थित थे