निरंजनी अखाड़ा पहुंच संतो से मिलेंगे जेपी नड्डा
: धर्मनगरी हरिद्वार निरंजनी अखाड़ा में जेपी नड्डा का होगा स्वागत, संतों से लेंगे आशीर्वाद
: जेपी नड्डा के पहुंचने से पहले संतों ने अखाड़े का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे के दौरान पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा पहुंचेंगे। यहां संतों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लेंगे। नड्डा के पहुंचने से पहले अखाड़े के संतों और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अखाड़ा पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अखाड़े में पहुंचने पर जेपी नड्डा का भव्य रुप से स्वागत किया जाएगा।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज के साथ अखाड़े में होने वाले कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि हरिद्वार दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में पहुंचेंगे। यहां सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात कर वार्ता करेंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी को लेकर संत महंतों के साथ अखाड़े में कार्यक्रम के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी न रहे। इसको लेकर भी सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। श्रीमहंत ने बताया कि अखाड़े में संत महंत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से कुंभ को लेकर भी बातचीत करेंगे। कुंभ को लेकर क्या तैयारी है और क्या व्यवस्था रहेगी इन सब विषयों पर भी बात की जा सकती है।