त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे महंत डोंगर गिरि : श्रीमहंत रविंद्रपुरी


: ब्रह्मलीन महंत डोंगर गिरि का किया गया भंडारा
हरिद्वार: मेला प्रारंभ होने के साथ ही अखाड़े के ब्रह्मलीन हुए डोंगर गिरि महाराज के भंडारे का भी आयोजन किया गया। संतों ने मेले की शुरुआत कर ब्रह्मलीन संत को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत डोंगर गिरि महाराज त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। पंचायती अखाड़ा के डोंगर गिरि महान संत थे। उन्होंने कहा कि आज से श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में कुंभ मेला प्रारंभ हो गया है। मेला प्रारंभ करने के साथ ही ब्रह्मलीन डोंगर गिरि महाराज का भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीमहंत राम रत्नगिरि ने कहा कि महंत डोंगर गिरी महाराज का भंडारा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत डोंगर गिरि ने सदैव भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर मानव सेवा के लिए प्रेरित किया है।