
हरिद्वार की सबसे बड़ी एवं प्राचीन श्री राम लीला कमेटी रजिस्टर हरिद्वार के द्वारा आज अपने 102 वां वार्षिक उत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। हरिद्वार में मंगलवार से शुरू होने वाली रामलीला से एक दिन पहले सोमवार को पूरे शहर में शोभायात्रा निकालने के साथ ही श्रीराम लीला भवन में ध्वजारोहण किया गया। श्रीरामलीला सम्पत्ति कमेटी के अध्यक्ष सुनील भसीन एवं मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम ने मर्यादित आचरण से जो आदर्श प्रस्तुत किया था। वह आज भी प्रासांगिक है। श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा एवं महामंत्री महाराज किशन सेठ ने कहा कि श्री रामलीला के मंचन के माध्यम से हम सनातन धर्म का प्रचार एवं प्रसार करते हैं। शोभायात्रा श्री राम लीला भवन से चलकर अपर रोड एवं बाजार से होते हरकी पौड़ी पहुंची, वहां पर सभी पदाधिकारियों एवं राम भक्तों के द्वारा गंगा पूजन किया गया। इसके पश्चात शोभायात्रा बड़ा बाजार, मोती बाजार, विष्णु घाट होते हुए श्री रामलीला भवन पहुंची वहां पर साधु संतों तथा राम भक्तों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के बाद रामलीला मैदान प्रांगण में धवजा स्थापित की गई। आज की शोभायात्रा में मुख्य रूप से दादा गुरु भगवत शर्मा मुन्ना, मंत्री एवं मंच संचालक डॉ संदीप कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंघल, कोषाध्यक्ष रवींद्र अग्रवाल, श्रीमती अंजना चडढI (पूर्व सदस्या उपभोक्ता न्यायालय हरिद्वार) ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ठ, विकास सेठ, सुरेंद्र अरोड़ा, गोपाल छिब्बर, महेश गौड़, पवन शर्मा, श्री कृष्ण खन्ना, साहिल मोदी, मनोज बेदी, कन्हैया खेवडिया, दर्पण चडढI, वीरेन्द्र गोस्वामी, मनोज सहगल, नीरज भसीन