–कुंभ को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल महानगर कार्यकारिणी की बैठक हुई
हरिद्वार। हमारे संवाददाता
प्रदेश व्यापार मंडल महानगर कार्यकारिणी की बैठक कुंभ मेले को लेकर आयोजित की गई। आरोप लगाया कि कुंभ मेला चार माह की जगह दो महीने का करने की योजना मेला प्रशासन तैयार कर रहा है। जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
शुक्रवार को प्रदेश व्यापार मण्डल महानगर कार्यकारिणी की बैठक बड़ा बाजार निकट धर्मशाला में आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष राजू वधावन ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन स्थिति को बिल्कुल साफ करें। कभी दिव्य और भव्य कुंभ मेला किए जाने का दावा किया जाता है, तो कभी कोरोना का हवाला देकर सादगी पूर्ण तरीके से ही कुंभ होने की बात कुछ अधिकारी कह रहे हैं। यदि कुंभ मेला जनवरी से नहीं हुआ तो व्यापारी मेला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा। जिला महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि कुंभ से व्यापारियों को बहुत आस है क्योंकि लॉकडाउन में व्यापारी पूरी तरह से टूट चुका है। अब कुंभ में व्यापार पटरी पर लौटने की उम्मीद है। लेकिन मेले को लेकर भी स्थित साफ नहीं की जा रही है। महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि मेला प्रशासन और सरकार की मंशा पर सभी व्यापारियों को शक है। मेला प्रशासन की मंशा पहले से कुंभ मेला कराने की नहीं थी। तभी समय रहते तैयारियां नहीं की गई। अब कोरोना का भय दिखाकर कुंभ मेले को चार माह की जगह दो माह का करने की योजना बना दी गई है। जिससे व्यापारीयों में रोष है। जनवरी, फ़रवरी के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन अपनी योजना को स्पष्ट करें। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि घाटों पर चल रहे कार्यों में कई अनिमयता बरती गई। साथ ही मेला प्रशासन ने किसी धर्मशाला स्वामी व सुभाष घाट व्यापार मण्डल को अपने विश्वास में लिए बिना एक रंग में रंगने का फरमान अपने कार्यालय से सुना दिया। जिससे व्यापारी और दबाब महसूस कर रहा है। कहा कि व्यापारी की स्थिति अभी लाखो का पेंट करने की नहीं है। मेला प्रशासन कुंभ बजट से खुद पेंट करवा सकता है तो कराए। अन्यथा कुम्भ मेला संपन्न होने व यात्री सीजन कमाने के बाद ही व्यापारी पेंट करा पाएंगे। महानगर महामंत्री सुमित अरोड़ा ने कहा कि कुंभ की शुरुआत जनवरी से की जाए। लॉकडाउन के बाद प्रशासन सभी स्नान पर्व को एक-एक कर स्थगित करता आया है। जिससे व्यापारी टूट चूका है। सुभाष घाट व्यापार मण्डल अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा व्यापारी वर्ग हर छोटे बड़े मेले में प्रशासन का सहयोग करता आया है। लेकिन अभी तक मेले प्रशासन ने मुख्य इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री से बैठक न कर अपनी मंशा साफ कर दी है कि कुंभ मेला भी स्थगित किया जा सकता है। बैठक में जिला महामंत्री तेजप्रकाश साहू, हरकी पौड़ी व्यापार मण्डल अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, महामंत्री रिक्की अरोड़ा, भीमगोडा खड़खड़ी अध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष मधुर अरोड़ा,महानगर उपाध्यक्ष प्रणय पचभैया, मनोज सिरोही, सूरज मल्होत्रा, वरिष्ठ व्यपारी नेता विक्रम सिंह नाचीज, जिला सचिव अशोक गिरी, अंकित चुघ, नरेश बेदी, विशाल भट्ट, धीरज अरोड़ा, रिक्की अरोड़ा, बड़ा बाजार कार्य कारी अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।