हरिद्वार। श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर की प्रभु श्री राम जी के राज्य तिलक की भव्य शोभा यात्रा निकल गई। जिसमें बहुत सुंदर-सुंदर झांकी बैंड दोबारा पंचायती धर्मशाला से शुरू होकर ज्वालापुर कोतवाली कटरा बाजार अंसारी मार्केट राम चौक होकर पीठ बाजार होकर पंचायती धर्मशाला पहुंची जिसमें पीठ बाजार चौक पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ओर समाज के वरिष्ठजनों ने किया भव्य स्वागत। शोभा यात्रा में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा द्वारा विद्यार्थियों के सुंदर प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा और भगवान श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ज्वालापुर क्षेत्र।
शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया।
इस मौके पर श्री परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हमें सच्चाई, धर्म और मर्यादा का पालन सिखाता है। उन्होंने कहा, “हम सभी को रामायण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए, जो श्रीराम ने स्थापित किए हैं। रामराज्य का सपना तभी साकार हो सकता है, जब समाज में एकता, शांति और सद्भावना हो।”
वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी पुरानी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस और प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। शोभायात्रा में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत हर उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राम नाम का जयघोष किया।
कार्यक्रम के समापन पर सुनील प्रजापति ने सभी को रामराज्य की स्थापना के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति,निवर्तमान पार्षद जोली प्रजापति,मनोज झा, विनीत दीवान, ब्रजमोहन, कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर ,राजेंद्र प्रजापति ,संजय प्रजापति, देशराज राठौर, संदीप कुमार, रवि कुमार प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, सुबोध बंसल, मोहित शर्मा, मंगल ने भव्य स्वागत किया और फूल माला पगड़ी बांधकर अखाड़े के उस्ताद का अखाड़े के खलीफा का भी किया भव्य स्वागत।