haridwar news ग्राम कांगड़ी में सिद्ध स्रोत एवं गंगा नदी के संगम पर गंगा नदी के किनारे बने तटबंध जिसका विगत दिवस गंगा जलस्तर में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण कटाव हो रहा था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान स्थल पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मंजू सैनी वह उनकी टीम, डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर नेत्रपाल सिंह उनकी टीम, राजस्व निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी, आपदा मित्र ललित ढौडियाल व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
haridwar news उप जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी के किनारे दो स्थल चिन्हित करते हुए सिंचाई विभाग को तत्काल उक्त स्थानों पर पिचिंग तटबंध आदि का निर्माण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वन विभाग को भी उक्त कार्य में सहयोग/अनापत्ति तत्काल प्रदान किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।