उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीज महोत्सव,फिल्मी गानों पर थिरकी महिलाएं

 

 

haridwar news हरियाली तीज महोत्सव हरिद्वार की महिलाओं ने स्थानीय होटल में धूमधाम से मनाया। 70 और 80 दशक के बॉलीवुड के फिल्मों के गानों पर महिलाएं खूब थिरकी। सिटी मजिस्ट्रेट नुपुर वर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की

 

haridwar news कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने समारोह सचिव निधि शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा की अनेक वर्षों से निधि पारंपरिक त्यौहार को एक विस्तृतरूप में मनाती आ रही हैं। समाज के प्रबुद्ध महिलाओं को इकट्ठा कर एक ऐसा मंच तैयार किया है वह मंच पावर ग्रुप में जिसमें महिला सशक्तिकरण सही मायने में उभर कर आया है। विभिन्न स्टालों द्वारा कान्हा की सुंदर पोशाक, मेकअप ज्वेलरी और घर से बनाई चॉकलेट महिलाओं ने प्रदर्शनी लगाकर सबका मन मोह लिया ।

haridwar news विभिन्न खेलों के द्वारा महिलाओं का बौद्धिक स्टार भी जाना गया। शिक्षाविद ज्योत्सना मेहरोत्रा ने माचिस की डिब्बी में सबसे ज्यादा सामान समेटने वाली गेम में प्रथम पुरस्कार पाया। समाजसेवी कमला जोशी ने कहा कि निधि खेड़वाले द्वारा यह तीज महोत्सव ने सब को जोड़कर समाज मैं महिला वर्ग में एक उत्साह का सृजन किया है। वे बधाई के पात्र हैं। सिटी मजिस्ट्रेट नुपुर वर्मा ने भी महिलाओं को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button