हरिद्वार। महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज सतीकुंड कनखल हरिद्वार में मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट( रजि.)हरिद्वार के द्वारा ” नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जागरूकता अभियान ” का आयोजन किया गया ।
इस अभियान का आयोजन Department Of Ophthalmology, All India Institute Of Medical Science, Rishikesh के Dr. Radhika Nagrath, Senior Resident Doctor, Dr. Amit Raj, Resident Doctor, Mr. Mahipal Chouhan (Eye Bank Manager), Mr. Alok Singh (Eye Donation Counselor) एवं मुस्कान फाऊंडेशन( रजि.)हरिद्वार की अध्यक्ष नेहा मलिक एवं उपसचिव रेनू अरोरा के द्वारा किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को अपनी आंखों के रख-रखाव एवं सुरक्षा के प्रति जानकारी देकर नेत्रदान महादान के प्रति जागरूक करना है। जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि यह सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी सुनिश्चित है ,तो क्यों ना हम मरने के बाद भी अपनी आंखों से दुनिया दोबारा देखें ।इसके लिए हम नेत्रदान करेंगे और दुनिया फिर से देखेंगे , इसी श्रृंखला में एम्स ऋषिकेश से आई हुई डॉक्टर की टीम ने एक नाटिका कर छात्रों को नेत्रदान संबंधी जानकारी बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत की।इसके साथ ही इस अवसर पर कॉलेज की निदेशक डॉक्टर अल्पना शर्मा ने छात्राओं को यह बताया कि इस दुनिया को देखने के लिए आंखों की सुरक्षा एवं देखभाल कितनी जरूरी है, बिना आंखों के हम अपने आसपास की सभी सुंदर पास, दूर सभी वस्तुओं को नहीं देख पाएंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ,डॉक्टर शैलजा , डॉक्टर अनुराधा पांडे , डॉक्टर मानसी ,डॉक्टर रूपाली गुप्ता , डॉक्टर सपना रानी ,श्रीमती एकता अरोड़ा ,श्रीमती गरिमा जैन ,पल्लवी शर्मा, दीक्षा चौहान , श्रीमती रिद्धि एवं रानी उपस्थिति रहीं। इसके साथ ही इस अभियान में M. A होम साइंस, एमएससी बीएससी बीकॉम ,M.Com M. A पॉलिटिकल साइंस एवं M. Aम्यूजिक की सभी छात्राएं उपस्थित रहे तथा कॉलेज के समस्त कर्मचारी कार्यालय विभाग से श्री सावन लखेरा ,रामगोपाल, श्री गजेंद्र चौहान, इंद्रपाल, चंद्रहास एवं पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सविता, महावीर एवं फूड डिपार्टमेंट से श्रीमती किरण शर्मा, रेखा , बाला, तथा समस्त कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहें तथा सभी ने नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान के बारे में जानकारी प्राप्त की।