उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar News सुभाष घाट पर धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर निकाली झांकी ने खींचा ध्यान

 

व्यापारी नेता राजू वधावन के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया 

हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

सुभाष घाट पर 55 साल से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। झांकिया आकर्षण का केंद्र होती हैं। जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। हर साल की तरह व्यापारी नेता राजू वधावन के नेतृत्व में इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर कंस वध, गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भव्य झांकियां बनाई। भक्त प्रहलाद की झांकी और भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का मंचन किया गया।

विशेष रूप से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहे को लेकर के विरोध में एक झांकी विशेष झांकी बनाई गई।

महोत्सव को सफल बनाने में आनन्द विरमानी, सतीश वधावन, गोपाल कृष्ण गुलाटी, राजू वधावन, पंकज लाली, अरविंद कुमार बबली,सतीश बंसल, इंद्र राज लालू,आशीष कुमार, ऋषभ वधावन, नितिन कुमार नीटू , प्रिंस, चिराग, वेद प्रकाश बत्रा, बांटी अरोड़ा, सतेंद्र वर्मा, विशाल ठाकुर, अरुण अग्रवाल, राजू मल्होत्रा, संजय बजाज, सचिन शर्मा, दीपक कुमार, संजय अग्रवाल ,प्रेम कुमार,गोपाल मोती, मनीष कुमार,सुमित शर्मा,आशीष शर्मा, सूरज शर्मा,अमित कश्यप ने सहयोग दिया। वरिष्ठ व्यापारी नेता राजू वधावन ने बताया कि कलाकार हर साल पूरे तन मन धन से श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव मनाते हैं। बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य झांकियां को लेकर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button