उत्तराखंडहरिद्वार

वैश्य समाज का देश की उन्नति में अभूतपूर्ण योगदान, विपरित परिस्थितियों में कभी नहीं खोया धैर्य: प्रेमचंद अग्रवाल


वैश्य समाज पंचपुरी ने नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का समारोह कर किया भव्य स्वागत


हरिद्वार। वैश्य समाज पंचपुरी हरिद्वार की ओर से नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का समारोह करते हुए भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश की उन्नति और विकास में वैश्य समाज का अभूतपूर्ण योगदान है। समाज ने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और आज उसी के बल पर कैबिनेट में जगह मिली है।


मंगलवार को खन्नानगर में गीत गाविंद बैंकट हॉल में हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। स्वागत से गदगद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि समाज के स्नेह और योगदान से मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है, उसके वे ऋृणी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापार का बहुत ही योगदान है। वैश्य समाज ने विपरित परिस्थितियों में कभी अपना धैर्य नहीं खोया, बल्कि सर्वसमाज को साथ लेकर सभी का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने समाजसेवा के प्रकल्प चलाकर अन्य समाजों को प्रेरित करने का काम किया है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जो विश्वास उन पर जताया है वे उस पर खरा उतरने का काम करेंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समाज के ऐसे अग्रणी व्यक्ति है जोकि सर्वसमाज को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की विचारधारा को हमेशा आगे बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक पराग गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी संजीव गुप्ता ने बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस मौके पर लक्सर के चेयरमैन अंबरीष गर्ग, पूर्व कुलपति प्रो महावीर प्रसाद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,विपिन गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संदीप गोयल, प्रदीप अग्रवाल, मनीष गर्ग, आशीष मित्तल, आशीष जैन, राकेश गोयल, जयभगवान गुप्ता, अशोक अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता, नितिन मंगल, देवी प्रसाद गुप्ता, रविकांत गुप्ता, अतुल सिंघल, नरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सीए अनमोल गर्ग, डॉ अमन गुप्ता, आशीष महता, आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button