हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री कच्छी आश्रम के अध्यनरत विधार्थी आकाश प्रसाद कोटनाला ने योग में पी.एच.डी.कर अपने माता पिता गुरुजनों का नाम रोशन किया है। श्री कच्छी आश्रम के मुख्य व्यवस्थापक श्री पठाई भाई भानुसाली ने बताया कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में परम पूज्य संतश्री हरिदास महाराज के सानिध्य मे श्री कच्छी आश्रम अध्यात्म, शिक्षा,चिकित्सा,अन्नदान में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।उन्होंने बताया कि आकाश प्रसाद कोटनाला पुत्र श्री शंभू प्रसाद कोटनाला निवासी अदाली भवासी कोटद्वार पोड़ी गढ़वाल 16वर्ष पूर्व आश्रम में विधार्थी के रूप में आश्रम में आए और आश्रम में रहकर प्रारंभिक शिक्षा आचार्य श्री जगदेव संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि मे प्राप्त करते हुए योग विधि को अपना कर आगे बढ़ते चले गए उन्होंने योग में आचार्य की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत आकाश प्रसाद कोटनाला ने महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय से योग में पी.एच.डी. की शिक्षा उत्तीर्ण की।
आकाश प्रसाद कोटनाला ने बताया कि 2जून को उन्हे योग में पी एच डी की डिग्री प्राप्त हुई है जिसका जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता गुरु श्री हरिदास महाराज व श्री कच्छी आश्रम परिवार को दिया।उन्होंने बताया कि वे एक साधारण परिवार से हैं उनके पिता शंभू प्रसाद कोटनाला प्राइवेट नौकरी करते हैं और माताश्री गृहणी है।आकाश प्रसाद कोटनाला ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनकर योग शिक्षा को अपने जीवन में उतारना चाहिए और स्वस्थ आहार विचार ग्रहण करने चाहिए योग शिक्षा देश में ही नही अपितु विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही हैं जिसमे भविष्य और स्वास्थ्य दोनो सुरक्षित हैं।
श्री कच्छी आश्रम परिवार ने मुख्य व्यवस्थापक श्री पठाई भाई भानुसाली के नेतृत्व में आकाश प्रसाद कोटनाला का पी एच डी उत्तीर्ण करने पर रुद्राक्ष माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस मौके पर स्थानीय निवर्तमान पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि श्री कच्छी आश्रम परिवार आध्यात्म के साथ साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देता है प्रत्येक वर्ष दस बीस विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं आकाश प्रसाद कोटनाला ने योग में पी एच डी उत्तीर्ण करके श्री कच्छी आश्रम परिवार का नाम रोशन किया है।आकाश प्रसाद कोटनाला को दीपक कुमार व श्री कच्छी आश्रम परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।