उत्तराखंडकारोबारहरिद्वार

शहर में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर योजना को लेकर व्यापारियों ने की बैठक, पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार।शहर में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर योजना की धमक से आशंकित जीरो जून के प्रमुख व्यापारियों ने हरिद्वार शहर व्यापार मंडल संबंध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के तत्वाधान में और शहर अध्यक्ष राजीव पराशर की अध्यक्षता और शहर महामंत्री अमन शर्मा के संचालन में एक आवश्यक बैठक गुरु सिंह सभा लालता राव पुल पर की।

बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव  कैलाश केसवानी ने कहा की सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधि जिस प्रकार से शहर की धार्मिक संस्थाओं से कॉरिडोर को लेकर चार विमर्श कर रहे हैं उस सरकार की मंशा पर शंका होती है क्योंकि सरकार और प्रशासन अपना कोई भी प्लान जनता के बीच में रखने से पहले ही विचार विमर्श जो कर रहे हैं, सबसे पहले तो सरकार को कॉरिडोर को लेकर अपना जो भी डीपीआर है वह जनता और व्यापारियोंके बीच रखनी चाहिए ताकि शहर की सभी संस्थाएं उसके मुताबिक अपना सुझाव दे सके।

जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी और जिला महामंत्री संजीव नैयर ने चेतावनी देते हुए कहा की प्रदेश का संपूर्ण व्यापार मंडल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर के नीचे हर संघर्ष करने के लिए तत्पर है और किसी व्यापारी का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।प्रदेश सचिव विजय शर्मा और राजन सेठने कहा की सरकार को इस कॉरिडोर योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि हरिद्वार  ऐतिहासिक धरोहरों से संपन्न धार्मिक शहर है जिसमें कॉरिडोर योजना से उसके धार्मिक और ऐतिहासिक स्वरूप के नष्ट होने का खतरा बना रहेगा दूसरा राजनीतिक रूप से भी सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि जहां-जहां कॉरिडोर बने हैं अभी संपन्न हुए चुनाव में उसके दुष्परिणाम सबके सामने है।

पूर्व शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी और शहर संयोजक प्रदीप कालरा ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया था किसी भी योजना को धरातल पर उतरने से पूर्व सभी स्टेकहोल्डर से वार्ता की जाएगी और व्यापारियों का विशेष रूप से पक्ष सुना जाएगा परंतु आज लगभग 1 वर्ष होने को आ गया है अभी तक इस विषय में कोई प्रगति नहीं हुई है और एकदम से अचानक कॉरिडोर को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। शहर संयोजक राहुल शर्मा और कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा ने कहा कि व्यापारियों का किसी प्रकार उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा और अगर प्रशासन ने व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना कॉरिडोर या किसी अन्य योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया तो हरिद्वार का व्यापार मंडल शहर की अन्य समस्त धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इसका विरोध करेगा, बैठक के अंत में शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ने कहा व्यापार मंडल ने पूर्व में भी हरिद्वार के सभी जनप्रतिनिधियों, जिसमें शहर विधायक भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को, इस कॉरिडोर के खिलाफ ज्ञापन दिया था जिसमें इन सभी प्रतिनिधियों ने व्यापारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था अब व्यापार मंडल ने तय किया है की सिकरी इन प्रतिनिधियों को एक स्मरण पत्र देकर उनके आश्वासन की याद कराई जाएगी और यदि इन सभी प्रतिनिधियों की ओर से व्यापारियों को ठोस आश्वासन नहीं मिला तो व्यापारी किसी भी आंदोलन को चलाने के लिए बाध्य होंगे जिसमें की पूर्ण बाजारबंदी, व अन्य भी कई विकल्पों पर व्यापार मंडल आंदोलन कर सकता है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद बबली राकेश माला वाले अश्वनी मोती वाले विष्णु शर्मा सरदार हर्षवर्धन सिंह सचिन शर्मा नागेश वर्मा आकाश शर्मा संजय कपूर राजेश पुरी युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता आशीष बंसल मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा प्रशांत मेहता राजेश खुराना माधव बेदी बड़ा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण अग्रवाल राघव मित्तल विनोद वर्मा संगीत मदान गिरेंद्र भारती पंकज अरोड़ा अनिल सिंघल ऋषभ गोयल राकेश खन्ना जय किशन खन्ना अरुण राघव गोपाल तलवार वेद अरोड़ा तनुज महेश्वरी नीरज कपूर डॉक्टर संदीप कपूर अभिषेक गुप्ता अमित गुप्ता पंकज मित्तल अनुज कोठियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button