Haridwar News महिला महाविद्यालय पी जी कॉलेज सती कुण्ड कनखल हरिद्वार के गृह विज्ञान विभाग एवं संगीत विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई तथा सीनियर छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर कॉलेज के पैरंट गवर्निंग के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री सर ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके साथ ही कॉलेज की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री मैम एवं प्रधानाचार्या डॉ गीता जोशी ने छात्राओं को आशीर्वाद दिए।कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में उच्च पदों को प्राप्त कर अपने महाविद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन करे। इस कार्यक्रम में जूनियर छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे नृत्य,गायन, तथा नाटिका आदि प्रस्तुत किए इसके साथ ही छात्राओं ने कॉलेज के विषय में अपने अपने अनुभवों का साझा किया तथा अपने विचारों को प्रकट किया इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा एम एस सी की रोहिणी जोशी, एम ए म्यूज़िक की सत्ताक्षी, एम ए होम साइंस से अंजली , BSC होम साइंस से कुमारी प्राची तथा PG डिप्लोमा से सायरा तथा फ़ैशन डिजाइनिंग से शालू को मिस फ़ेयरवेल चुना गया ।
इस अवसर पर संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा तथा पी जी डिप्लोमा की इंचार्ज डॉक्टर शैलजा देशवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर डॉक्टर मानसी हंस, डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता , डॉक्टर श्वेता सरन, श्रीमती एकता अरोड़ा, डॉक्टर रूपाली गुप्ता, कु॰ रानी राणा, श्रीमती शिवा गुप्ता, डॉक्टर अनुराधा पांडे , श्रीमती सपना रानी ,कुमारी पल्लवी शर्मा, कुमारी दीक्षा उपस्थित रहे । इसके साथ ही कार्यालय विभाग से श्री सावन लखेड़ा, गजेंद्र ,राम गोपाल, इन्द्रपाल ने कार्यक्रम को पूर्ण करने में सहयोग दिया। श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती सविता ,श्रीमती राजबाला तथा श्रीमती रेखा आदि भी उपस्थित रहे।