haridwar news तीर्थ नगरी के प्राचीन हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने सावन और अधिक मास के सोमवार पर 108 पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर लोक कामना की गई।इस अवसर पर श्री महंत रवि पुरी महाराज ने बताया कि आज सावन और अधिक मास का सबसे महत्व पूर्ण हरिहर नामक योग है इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के 108 पार्थिव शिव लिंग और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं और जीवन को नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना अति प्रिय है हमें सावन के महीने में भावपूर्ण भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करनी चाहिए और श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ को बेल पत्री व एक लोटा जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन के महीने में अधिक मास आने से सावन के महीने की और महत्वता बढ़ गई है इस महीने में भगवान भोलेनाथ और भगवान श्री विष्णु की पूजा अर्चना एक साथ तीर्थ नगरी में चल रही है ।
haridwar news भगवान भोलेनाथ की बड़े विधि विधान से पंडित रमेश जोशी व पंडित दुर्गेश त्रिपाठी ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। पंडित रमेश जोशी ने बताया कि हरिहर हरिहर नामक योग आज 19 वर्षों के बाद पड़ा है इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ व भगवान श्री विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है।इस अवसर पर अंकित पुरी, श्याम अरोड़ा ,प्रमोद गिरी, पंकज मित्तल, देवेश ठाकुर, नितिन, शशिकांत ,साहिल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।