उत्तराखंडहरिद्वार

पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को मय चोरी की 04 मोटरसाइकिलों के साथ धर दबोचा

01मोटरसाइकिल प्लसर थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी होना बताया

ज्वालापुर कोतवाली

दिनांक 14/05/2024 को वादी जोनसन पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व वादी सूरज पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला घांस मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 431/2024 व मुकदमा अपराध संख्या 433/2024 पंजीकृत किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी/अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल अनावरण के लिए के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया ।

दिनांक 15/16-05-2024 को रात्रि दौराने चेकिंग 01आरोपी ईनाम पुत्र इरशाद निवासी को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ BHEL सेक्टर 1निकट शिव मंदिर के पास से पकड़ा गया।

आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने ज्वालापुर क्षेत्र व सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की गई हैं। उक्त क्रम में आरोपी की निशानदेही पर पुराना औद्योगिक क्षेत्र नाले के पास जंगल में कोतवाली हरिद्वार में छिपाकर रखी है। जिसमें 03 और अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।

नाम पता आरोपी
1-ईनाम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण
1- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
3- मोटरसाइकिल पलशर
4- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सिल्वर ( थाना सिंडकुल)

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी-
4-का0 932 महावीर
5-का0 876 अंकित कवि
6-का0 329 नवीन छेत्री
7-का04990अजय पवार
8-का01190 आलोक नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button