उत्तराखंडहरिद्वार

चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी : राकेश गोयल



श्रद्धालुओं के जत्थों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार लग्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अतिथियों और यात्रियों का स्वागत किया



हरिद्वार। चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही हरिद्वार से श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना होने लगे हैं। गुरुवार को हरिद्वार लग्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।


गुरुवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर स्थित सैफ पार्किंग में रवानगी से पहले हरिद्वार लग्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत कार्यक्रम किया। ट्रैवल कारोबारी दर्पण गोयल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और चारधाम यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर सुखद यात्रा की कामना भी की।

एआरटीओ (ई) रश्मि पंत, एआरटीओ (ए) पंकज श्रीवास्तव और पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर लग्जरी बसों को रवाना किया। बाबा बद्री केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए।

इस अवसर पर
हरिद्वार लग्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की है। उन्होंने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी लग्जरी बसों की व्यवस्था की है। पिछले कुछ सालों में हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटन कारोबार बढ़ा है। उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसलिए उन्होंने अतिरिक्त लग्जरी बसों की व्यवस्था की है।


एसोसिएशन के महामंत्री पुष्प्रीत सिंह ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। उनका प्रयास है कि श्रद्धालुओं को आरामदायक, सुगम और सुरक्षित यात्रा कराई जाए। ट्रैवल कारोबारी नरेश गोयल ने राज्य सरकार से रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त करने और सभी श्रद्धालुओं को बेरोकटोक चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति देने की अपील की। एआरटीओ(ई) रश्मि पंत ने चारधाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं सुखद यात्रा की शुभकनाएं दी। कहा कि प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है। यात्री चारधाम में प्रशासन की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार का प्रदूषण न फैलाएं।

इस दौरान हरिद्वार लक्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद नोटियाल, हरमोहन सिंह, दर्पण गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर, व्यापारी नेता कमल बृजवासी, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, गिरीश भाटिया, हरीश भाटिया, उमेश पालीवाल, सोम प्रधान, अरविंद खानेजा, बबलू ठाकुर, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टेम्पो ट्रैवलर यूनियन और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button