उत्तराखंडहरिद्वार

नवरात्र मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे उत्तम अवसर: दुर्गा दास


: सिद्ध पीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर माता लाल देवी में अनुष्ठान में उमड़ी भीड़


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित सिद्ध पीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर माता लाल देवी में चैत्र नवरात्र पर चल रहे विशेष अनुष्ठान में दूसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करने के बाद अनुष्ठान में शामिल होकर सुख-समृद्धि की कामना की। रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रहीं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की और पूर्ण बहुमत  के लिए भी विशेष पूजा अर्चना की गई।


श्रद्धालुओं को नवरात्रों में मां दुर्गा की आराधना का महत्व बताते हुए सिद्ध पीठ पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर माता लाल देवी के संचालक भक्त दुर्गादास ने कहा कि कहा कि जगत की पालनहार मां दुर्गा की नवरात्रों में की गई आराधना साधक को विशेष पुण्य फल प्रदान करती है। नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की आराधना करने से श्रद्धालु भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है।

देवी भगवती की कृपा से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और जीवन प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि नवरात्र मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे उत्तम अवसर हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की आराधना अवश्य करनी चाहिए।स्वामी जितवानंद  महाराज ने कहा कि मां भगवती की कृपा से श्रद्धालु का जीवन भवसागर से पार हो जाता है और सुख संपदा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देवी का पूजन करने के साथ सभी को देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी लेना चाहिए। स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री ने कहा कि कन्या पूजन करने से देवी अति प्रसन्न होती हैं और भक्तों का कल्याण करती हैं। इस अवसर पर पंडित हेमंत थपलियाल, हीरा बल्लभ जोशी, राकेश चंद सकलानी, जगदम्बा प्रसाद, विनय मोहन शास्त्री एवं दीवान सिंह राणा, धनीराम, तनु महाराज, मनी महाजन, अनूप सिंह बेदी, गुजरात और अमृतसर की संगत उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button