हरिद्वार। भारत विकास परिषद जाहन्वी शाखा का अधिष्ठांपन् समारोह इंदु एन्क्लेव कनखल मे सम्पन्न हुआ* ।
*अधिष्ठांपन् अधिकारी प्रांतीय वित सचिव ललित पाण्डेय नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरती नैय्यर, महासचिव मिनाक्षी भजोराम शर्मा ,* *कोषाध्यक्ष अवंतिका राणा , उपाध्यक्ष अनु सचदेवा , महिला संयोजिका अंजू मल, सह महिला संयोजिका डोली* *रोहेला ,कार्यकारिणी सदस्य शिखा गुलाटी ,अनिका अरोड़ा , हेमा गुलाटी , दिव्या विरमानी ,स्वती भार्गव ,अर्पिता भार्गव , दीप्ती गुप्ता आदि को दायित्व बोध ग्रहण कराया।
*कार्यक्रम मे एकता गुप्ता (पूर्व पार्षद नगर निगम) द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया जहाँ पर पूरे शहर मे भारत लोक्तंत्र के महा पर्व चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी सहभागिता कर सके ।