हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था मंडी गोबिंदगढ़ धर्मशाला का 43वा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से शुभारंभ किया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मां भागीरथी गंगा के तट से मंडी गोबिंदगढ़ तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा व्यास प्रख्यात भागवत प्रवक्ता देवी चित्रलेखा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालु भक्तो को श्रवण करते हुए बताया गया कि कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन का कल्याण हो जाता है और जीवन के संताप समाप्त हो जाते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
मंडी गोबिंदगढ़ धर्मशाला के अध्यक्ष राजकुमार गोयल एवं सचिव भारत भूषण गोयल ने संयुक्त रूप मे बताया कि मंडी गोबिंदगढ़ का 43वा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर 43 वी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमे प्रख्यात श्रीमद् भागवत प्रवक्ता देवी चित्रलेखा के मुखारविंद से कथा का श्रद्धालु भक्तों को श्रवण कराया जायेगा। वार्षिकोत्सव 1अप्रैल से शुभारंभ होकर 6अप्रैल तक आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि मंडी गोबिंदगढ़
धर्मशाला संत सेवा, यात्रियों की सेवा मे बढ़ चढ़ कर कार्य करती है। श्रीमद् भागवत कथा में यजमान श्रीमती जनक दुलारी,अशोक गुप्ता,प्रभा गुप्ता दीपक गुप्ता,शिप्रा गुप्ता, आरव, कृशिव,सतीश गुप्ता अनीता गुप्ता,चेयरमैन सुभाष बंसल,अध्यक्ष राजकुमार गोयल,सह अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल,सचिव भारत भूषण गोयल प्रबंधक श्यामसुंदर शर्मा,ट्रस्टी पवन कौशल,राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।