*कोतवाली नगर*
*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस का प्रहार जारी*
*
*अलग अलग क्षेत्र से दबोचे 05 नशा तस्कर*
*भारी मात्रा में अंग्रेजी/देशी शराब बरामद*
आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग अलग क्षेत्र से 05 नशा तस्करों गुड्डू कुमार को 32 पव्वे देसी शराब, कार्तिक को 40 पव्वे देसी शराब, मोहित उर्फ श्यामली को 50 लीटर कच्ची शराब, लकी उर्फ पंकज को 48 पव्वे देसी शराब व हर्ष यादव को कुल 36 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- गुड्डू कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी सैनिक विहार E ब्लॉक् नगला तासी सरदना बाईपास थाना कंकर खेड़ा मेरठ हाल पता निवासी चमगादड़ टापू हरिद्वार
2- कार्तिक पुत्र गंगा राम निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
3- मोहित उर्फ़ श्यामली पुत्र राजपाल निवासी बेबीसा शामली हाल अंकित चौटाला का मजान बिलकेश्वर कॉलोनी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
4- लक्की उर्फ़ पंकज पुत्र राकेश शर्मा निवासी ऋषिकुल तिराहा गंगा निवास कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
5- हर्ष यादव पुत्र रामयादव ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- अभियुक्त गुड्डू कुमार से 32 पव्वे देशी शराब बरामद
2- अभियुक्त कार्तिक से 40 पव्वे देशी शराब
3- अभियुक्त मोहित उर्फ़ श्यामली 50 ली कच्ची शराब व 01 पेडल रेड़ा
4- अभियुक्त लक्की उर्फ़ पंकज 48 पव्वे देशी शराब
5- अभियुक्त हर्ष यादव से 28 पेटी देशी शराब, 08 पेटी अंग्रेजी शराब *कुल 36 पेटी शराब)