हरिद्वार, 23 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जो कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपना के उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि भारी अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जमदग्नि, नकली राम सैनी उपस्थित रहे।