अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

एसएमजेएन में पवार ऑफ पिंक
एवं होली मिलन का हुआ आयोजन


हरिद्वार 22 मार्च
22 मार्च 2024 को एस एम जे एन पी जी कॉलेज में ‘ पॉवर ऑफ पिंक एवं होली मिलन समारोह ‘ का आयोजन किया गया । इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी की गरिमामयी अध्यक्षता एवं प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा की उपस्थिति  में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।रंगारंग कार्यक्रम नवशक्ति के माध्यम से माँ दुर्गा के नवरूपों के दर्शन कराये गए ।’नशा करें नाश ‘ नाटिका के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया गया ।


कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें पहाड़ी डांस में आरती, अंशिका, वृप्ति, प्रीति तथा नवशक्ति में उर्वशी, अंशिका, राधिका, नन्दिनी, काजल, गीता, जान्हवी, श्रेया, तनीश, आयुष, आर्यन, गौरव, प्रियांशु कृोरियोग्राफर अनन्या भटनागर द्वारा किया गया।


नशा करे नाश नाटिका मनीषा, रिया, आरती, शालिनी, आंचल, पूनम द्वारा किया गया तथा घूमर और गरबा डांस नेहा, मानसी, इशिका, शैली, रिया, चारू, प्रतिक्षा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वसन्त ऋतु में अंशिका, उर्वशी, आदर्श, आयुष, श्रेया, अनन्या भटनागर ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। राधा कृष्ण डांस एवं फूलों की होली में प्रतीक्षा, श्रुति एवं समस्त टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मेहताब आलम , अमिता मल्होत्रा, शीना , राकेश वालिया एवं चारू ने अपना गाना प्रस्तुत  कर झूमने पर प्रस्तुत किया।


गरबा ,पहाड़ी नृत्य ,जागर ,घूमर आदि विभिन्न प्रदेशो के सुंदर नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए ।
अनन्या भटनागर ,मेहताब आलम ,शीना एवं डॉ० अमिता मल्होत्रा  एवं राकेश वालिया द्वारा सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम का समापन राधा कृष्ण नृत्य एवं फूलों की होली के साथ हुआ ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० पल्लवी एवं डॉ० मीनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया ।

आरती ,अंशिका ,कृति ,प्रीति ,उर्वशी,राधिका,नन्दिनी ,काजल,गीता,श्रेया जान्हवी इशिका वैष्नवी,चारू ,श्रुति एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया डॉ० संजय माहेश्वरी ,डॉ० विनय थपलियाल,डॉ० जे सी आर्य ,डॉ० शिव कुमार चौहान  ,डॉ० नलिनी जैन  डॉ० लता शर्मा ,डॉ० आशा शर्मा   डॉ० मोना शर्मा ,डॉ० सरोज शर्मा  , विनित सक्सेना  , डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पुनीता शर्मा, दीपिका आनंद, डॉ पल्लवी ,डॉ मीनाक्षी ,डॉ रजनी सिंघल ,डॉ रेनु सिंह, वैभव बत्रा, डॉ यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, डा विजय शर्मा,निष्ठा चौधरी, भव्या , साक्षी गुप्ता ,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल ,रिचा मनोचा, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, राजीव कुमार , हेमवंती आदि  ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button