*हरिद्वार पुलिस को मिला I.T.C. कम्पनी का सहयोग हरिद्वार पुलिस ने जताया आभार*
*एसएसपी हरिद्वार द्वारा मिले बैरियरों को यातायात लाइन एवं थानों को किया आवंटित*
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सिड़कुल स्थित I.T.C. कम्पनी के सदस्यों द्वारा हरिद्वार पुलिस को आगामी चार धाम यात्रा एवं कावड़ मेला के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु 85 स्लाइडिंग बैरियर प्रदान किए गए। जिन्हें आज एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन यातायात एवं थानों को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु वितरित किए गए l
इस दौरान कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एएसपी लाइन जितेन्द्र मेहरा की मौजूदगी में कम्पनी के सुरजीत सिंह रोरिया प्लांट हेड, अल्ताफ हुसैन एचआर हेड, सुमित अग्रवाल फाइनेंस हेड, गब्बर राजपूत एचआर मैनेजर, बलवंत ब्रिजवाल एचआर ऑफिसर आभार व्यक्त करते हुए पौधे भेंट कर आभार व्यक्त करने के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी दिया गया।