उत्तराखंडकारोबारहरिद्वार

प्रशासन या कोई अधिकारी आम व्यापारी का उत्पीडन करेगा या अपने कानूनी दांवपेंच में फंसाना चाहेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

हरिद्वार।शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के आव्हान पर एक सामूहिक बैठक आर्यनगर चौक के समीप वेंकट हॉल में बुलाई गई, बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने संयुक्त रूप से किया ।


सभी व्यापारी नेताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सदैव से शासन प्रशासन का सहयोग करते आए है और आगे भी करेंगे लेकिन प्रशासन या कोई अधिकारी अगर आम व्यापारी का उत्पीडन करेगा या अपने कानूनी दांवपेंच में व्यापारी को फंसाना चाहेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, व्यापारी संगठित है, एक है ।

अगर शासन प्रशासन का कोई अधिकारी किसी व्यापारी के पास निरीक्षण के लिए या सैंपलिंग के लिए आयेगा तो उस अधिकारी को सबसे पहले व्यापार मंडल पदाधिकारियों को साथ लेना होगा । आज की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुरेश गुलाटी ने की और बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी बंधुओं ने प्रतिभाग किया ।

उपस्थित व्यापारी नेता

जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी
जिला महामंत्री संजीव नैयर
जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल
प्रदेश सचिव विजय शर्मा
जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा
महामंत्री राजन मेहता
पार्षद अनिरुद्ध भाटी

पंकज अरोड़ा
प्रदीप कालरा
राजीव पराशर
विपिन शर्मा
डॉक्टर संदीप कपूर
मृदुल कौशिक
अमर कुमार
रवि धींगरा
प्रवीण कुमार
राकेश मल्होत्रा
नारायण आहूजा
विपिन शर्मा
नितिन मंगल
मनोज मंगल
सोम प्रकाश
सुभाष अग्रवाल
अमित अरोड़ा
हर्ष वर्मा
कमल अरोड़ा
सुमित अग्रवाल
डॉक्टर पवन सिंह
ओम प्रकाश विरमानी
संजय वर्मा
संदीप पाहवा
मुकेश सैनी
सुमित दरगन
तुषार गाबा
तरुण भाटिया
हेमंत रावल
अनूप जिंदल
गौरव गोयल
अनिरुद्ध मिश्र
मगन बंसल
राजीव बाटला
शेखर सतीजा
अनिल अरोड़ा
प्रेमपाल अरोड़ा
दीपक अरोड़ा
दीपक गुप्ता
सतीश भाटिया
अश्वनी गोयल
संजय गोयल
राजेश मेहता
मनोज मित्तल
पौरुष गोयल
दिनेश गोयल
राजेश ठाकुर
अनुज गोयल
सुमित पटपटिया
सचिन अरोड़ा
सुशील विरमानी

तेज प्रकाश लांबा
के साथ साथ सैंकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button