haridwar news उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेम में नई शिक्षा नीति के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश किये जा रहे हैं। जिन प्रवेशार्थियों ने किसी कारणवश समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो इस सप्ताह अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित कर लें।
haridwar news काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश रिक्त सीटों के आधार पर ही सम्भव होगा तथा बी.एससी. (पी.सी.एम.) में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा।