राहगीरों को डरा धमकाकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे आरोपी
घटना में प्रयुक्त बाइक व 07 मोबाइल बरामद
थाना कनखल
Haridwar 7 फरवरी को वादिया पुत्री भीमसेन निवासी जमालपुर कलां कनखल द्वारा कोचिंग से घर जाते समय 02 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा डरा धमकाकर मोबाइल लूट कर ले जाने संबंधी मुकदमा थाना कनखल में दर्ज कराया गया था।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए चेकिंग के दौरान जियापोता के पास 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट के 07 मोबाइल के साथ दबोचा गया।
बरामद मोबाइल में से एक थाना कनखल से व 01 कोतवाली नगर मु0अ0स0 123/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित है। अन्य मोबाईलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
1- ओप्पो मोबाइल 02
2- रेडमी मोबाइल 02
3- सैमसंग मोबाइल 01
4- वीवो मोबाइल 02
नाम पता अभियुक्त–
1- कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- शेखर पुत्र सुरेश कुमार निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम–
1- SHO भावना कैन्थोला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3- उ0नि0 चरण सिहं
4- उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं
5- का0 407 सतेन्द्र रावत
6- का0 653 उमेद सिहं
7- का0 745 कुलदीप