हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट में सोमवार की रात नकाबपोश चोरों ने 2.71 लाख रुपये की नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रामानंद इंस्टीटयूट में सोमवार की आधी रात दीवार फांदकर दो नकाबपोश चोर घुस आए। एडमिन ब्लॉक में अकाउंट ऑफिस में अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया। चोरी हुई नकदी व सामान का मिलान करने पर 2.71 लाख रुपये की नकदी और एक नीला बैग गायब मिला। बैग में संस्थान व सोसाइटी से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज बताए गए हैं। सीसीटीवी में दो नकाबपोश चोर हाथ में सब्बल लिए नजर आ रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।