उत्तराखंडहरिद्वार


गणतंत्र दिवस:शौर्य दीवार पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया तिरंगे को नमन


ज्ञान व चेतना के प्रकाश से भारत को आलोकित करें युवा : प्रोफेसर चन्द्र दत्त सूंठा उच्च शिक्षा निदेशक


हरिद्वार 26 जनवरी, 2024 एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में गणतंत्र दिवस आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज के समुन्नायक प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी एवं समस्त प्राध्यापक साथियों, छात्र छात्राओं के द्वारा काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के अमर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की गयी एवं एक तिरंगा रैली भी कालेज प्रांगण से निकाली गई। तदुपरांत प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया
इस अवसर पर डाॅ बत्रा ने अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों , प्राध्यापक साथियों,शिक्षणेतर कर्मचारी साथियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष को आजाद कराने में हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए।


आज राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च स्थान पर गर्व के साथ फहरा रहा है। हमें अपने देश की एकता व अखण्डता पर गर्व करना चाहिए। हमें गणतंत्र को स्वाभिमान का प्रतीक बना कर विश्व में एकता एवं अखण्डता का संदेश देना है ।


निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी प्रोफेसर डाॅ चन्द्र दत्त सूंठा का शुभकामना संदेश भी प्रोफेसर डाॅ सुनील कुमार बत्रा द्वारा पढ़ कर सुनाया गया । उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर डाॅ चन्द्र दत्त सूंठा ने अपने शुभकामना संदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययन-अध्यापन करने वाले सभी हितधारकों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर समाज में प्रचलित कुरीतियों, अंधविश्वासोें व सामाजिक विकृतियों के अंधकार को दूर कर ज्ञान व चेतना के प्रकाश से युवा पीढ़ी भारत को आलोकित करें। इस पुनीत अवसर पर संविधान द्वारा प्रदत्त एकता, सम्प्रभुता, समानता, धर्मनिरपेक्षता तथा भाईचारे की शपथ लेते हुए प्रत्येक नागरिक को नैतिक रुप से सुदृढ़ तथा आर्थिक रुप से विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना है।

प्रोफेसर सूंठा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के दृष्टिगत वर्तमान में शासन के सहयोग से सभी महाविद्यालयों तथा पांचों विश्वविद्यालयों में इण्टरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है जिसके माध्यम से शिक्षण कार्यों एवं प्रबंधन में कार्यकुशलता के उच्चतम स्तर को प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वो अनुशासित रहते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करें।इसके पश्चात प्रांगण में स्थित शिक्षा की आराध्या देवी माँ सरस्वती माँ की आराधना की गयी इस अवसर पर कालेज के सभागार में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अर्शिका वर्मा द्वारा गणतन्त्र दिवस पर अपने विचार रखें गए। कु अपराजिता द्वारा अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया गया। कु इशिका द्वारा गीत ओ देश मेरे, डॉ अमिता मल्होत्रा द्वारा ऐ मेरे प्यारे वतन, कु आरती असवाल द्वारा सन्देशें आतें हैं, आमिर खान द्वारा देशभक्ति का गीत, एवं कु साक्षी द्वारा ए वतन वतन मेरे गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कु इशिका, मानसी, वैष्णवीं, आयुषी, रिया, कामक्षा, रिया कपरवाल, तृप्ति द्वारा दी गई।


तत्पश्चात् सभी को लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ संजय माहेश्वरी छात्र कल्याण अधिष्ठाता द्वारा किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ संजय माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ सुषमा नयाल, . जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ शिव कुमार चौहान, डाॅ आशा शर्मा, डाॅ. आराधना सक्सैना, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मोना शर्मा, डॉ सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, आस्था आनंद, रिचा मिनोचा, डॉ रजनी सिधंल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा, पल्लवी, शाहीन, प्रिंस श्रेात्रिय, डाॅ. सरोज शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, डॉ विजय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा, रूचिता सक्सेना, योगेश्वरी, वंदना, अंकित बंसल , अर्शिका , गौरव, मनोज मलिक, गौरव बंसल,मोहन चन्द्र पाण्डेय, मनोज शर्मा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों आदि सहित काॅलेज के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस मनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button