उत्तराखंडहरिद्वार

Ram mandir भूमि पूजन से लेकर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी रहा शदाणी दरबार



भूमि पूजन में शदाणी दरबार की ओर से दिए गए चांदी के फावड़े से मोदी ने किया था पूजन

500 वर्ष के राम आंदोलन संघर्ष पर शदाणी फिल्म ने बनाई है 695 मूवी

हरिद्वार/अमर लाल शदाणी

हरिद्वार।सप्त सरोवर स्थित 300 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेकर छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित शदाणी
दरबार पहुँचे जहां उनका फुल वर्षा कर स्वागत किया गया।


संत युधिष्ठिर लाल ने कहा यह न केवल हमारे लिए , शदाणी दरबार के लिए परंतु पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल था, हम वहाँ दो संस्कृतिक संबधों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे एक हमारे दरबार के प्रथम संत शदाराम साहिब जो श्री राम के ज्येष्ठ पुत्र लव के वंश से आते है , v दूसरा छत्तीसगढ़ का जो राम का ननिहाल है , और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के घर मे इस मर्यादा का ध्यान रखते श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा हमे पूरा सम्मान दिया गया।


संत जी ने बताया के शदाणी दरबार सदेव तन मन व धन से राम लला जन्म भूमि आंदोलन से जुड़ा रहा है चाहे समय कितना भी कठिन आया हो पर शदाणी दरबार के हर संत ने आंदोलन में किसी ना किसी रूप अपना योगदान दिया ,और उन निष्ठावान सेवाओं के फल सरूप हम इस युग के इस महा आयोजन में भाग लेकर आए है।


शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष को आमजन को दिखाया जाए इसके लिए “शदाणी फिल्म ” द्वारा 695 मूवी भी बनाई गई है जिसे पूरे भारत के सिनेमा में दिखाया जा रहा है
महाराज जी ने कहा कि 22.01.2024 इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा
इस दिन विश्व में शदाणी दरबार के हर सेवक ने घरों एवं मंदिरों में दीप जलाकर दिवाली मनाकर
श्री राम लला का स्वागत किया है।


संत जी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद व अभिनन्दन देते हुए कहा कि संतों के , उनके प्रयासों से य़ह महा यज्ञ सम्पन्न हो पाया , संत जी ने कहा के हम जल्द ही हरिद्वार आकर इस महायज्ञ के उपलक्ष में माँ गंगा का दुग्ध अभिषेक करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button