मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं:ललित नैय्यर
भगवान श्री राम के भजनों से गूंजा श्री साईं बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट मंदिर
श्री साईं बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया रामोत्सव।
उत्तरी हरिद्वार में श्री साईं बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट में हिंदुओ के आस्था का नूतन राम मंदिर पूर्ण होने पर भूतल के गर्वग्रह में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रभु श्री राम बाल रूप में विराजमान होने दीपोत्सव के रूप में मनाया। विग्रह स्थापना कार्यक्रम के लाइव प्रसारण देखकर राम मय हुआ मंदिर परिसर खुशी से झूमे रामभक्त।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद् जहांवी शाखा हरिद्वार की अध्यक्ष आरती नैय्यर और समाज सेवी ललित नैय्यर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिया दत्ता मैं कहा कि 500 वर्ष के अनेक पीढ़ियों ने इंतजार किया जो आज पूर्ण हुआ इस गौरव शाली क्षण का पूरा देश साक्षी बना है। सभी भक्तों बधाई और शुभकामनाएं दी।
भारत विकास परिषद् जहांवी शाखा हरिद्वार की अध्यक्ष आरती नैय्यर ने कहा कि जन जन के आराध्य हैं प्रभु श्री राम।
समाज सेवी ललित नैय्यर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं।
भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दिए जलाकर रामोत्सव मनाया।इस उपलक्ष में हवन और 11 बार हनुमान चालीसा पाठ और भगवान श्री राम की आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री साईं बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिया दत्ता,मोहित दत्ता,सिल्पी दत्ता,मधुर दत्ता,वरिष्ठ समाज सेवी ललित नैय्यर,भारत विकास परिषद् जहांवी शाखा हरिद्वार की अध्यक्ष आरती नैय्यर,विक्रम,गुलाटी,शिखा गुलाटी,मीनाक्षी,शर्मा,अंकुश रोहिला,मयंक गुप्ता,अभिषेक भार्गव अंकुर राणा,अश्वनी चौधरी,बलराम कपूर,प्रकाश केशवानी,रानामल,रवि बजाज आदि मौजूद रहे।