हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ,प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी द्वारा हरिद्वार जिला इकाई के संयोजक पद पर प्रमोद गिरि व सह संयोजक आवेश अंसारी को नियुक्त किया गया है।रविवार को हरिद्वार स्थित रेस्टोरेंट में जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के नवनियुक्त संयोजको का स्वागत कर दी बधाई।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण पेगवाल ने जिला संयोजक प्रमोद गिरि व सह संयोजक आवेश अंसारी का फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए संयुक्त रूप में कहा कि दोनों संयोजक के नेतृत्व में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिले में मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी इस मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक प्रमोद गिरि व आवेश अंसारी ने संयुक्त रूप में कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ साफ पत्रकारिता करने वाले पत्रकार साथियों को एकजुट करने का काम करके पत्रकार हितों को जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आवाज उठायेगी।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम , विकास कुमार, प्रवीण पेगवाल, वासुदेव राजपूत,ने माला पहनाकर स्वागत किया।