अध्यक्ष राकेश गोयल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बिरला घाट पर किया दीपदान
Haridwar news 22जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार द्वारा बिरला घाट पर किया गंगा में दीपदान।
अध्यक्ष राकेश ने कहा कि भगवान श्रीराम सनातन के मूल हैं सनातन संस्कृति में भगवान राम के चरित्र को सर्वोत्तम है, इसीलिए उन्हें भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा जाता है।
राकेश गोयल ने कहा कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर से देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा और विश्वगुरु बनेगा उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भगवान राम के बारे में बताना चाहिए जिससे भारत में राम राज्य के स्थापना पूर्ण रूप से हो सके।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राकेश गोयल, महामंत्री राज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राघव मित्तल, वरि मंत्री अमन गर्ग,वरि उपाध्यक्ष कमल बृजवासी, उपाध्यक्ष ललित गोयल, अरुण अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, मंत्री आशुतोष मित्तल मिडिया प्रभारी विजय बंसल सह कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल,कार्यसमिति सदस्य रवि मित्तल बृजेश गोयल, अमित गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, प्रमोद गोयल, देवेंद्र गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, सचिन गर्ग, मुकेश वार्ष्णेय, संदीप गुप्ता, संदीप अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे