हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर के 12छात्रों को ऑटोमोबाइल
क्षेत्र की नामचीन कंपनी बजाज ऑटो ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित किया है। प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और निदेशक वैभव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री वैभव शर्मा ने बताया कि कंपनी ने पहले चरण में आनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया l जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। पॉलीटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच से हिमांशु कश्यप, दीपांशु यादव, प्रशांत कुमार, मोहम्मद आदिल, विकास कुमार,अंकित कुमार ,अनमोल तनेजा, आशीष अग्रवाल, शिवम यादव और मैकेनिकल ब्रांच से हिमांशु पंवार, रितिक मित्तल एवं सादिक का चयन सुपरवाइजर ट्रेनी के पद पर हुआ।
कंपनी के जनरल मैनेजर मानव संसाधन एवं प्रबंधन श्री अश्वनी कुमार , मैनेजर गुणवत्ता विभाग श्री सरित कुमार त्रिपाठी एवं असिस्टेंट मैनेजर मानव संसाधन एवं प्रबंधन श्री दीपक गर्ग ने छात्रों का आनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट व साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अफसर आरए शर्मा, डॉ. मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, कविता पालीवाल एवं श्रूति शर्मा आदि मौजूद रहे।