डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक
दीपक गोस्वामी
हरिद्वार।आम जनमानस हेतु अलाव जलाने🔥 व जरूरतमंदों के ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था “रेन बसेरा/शेल्टर हाउस” के साथ ही नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोष्ठी आयोजित
जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर लगातार बढ़ती जा रही शीत लहर के दृष्टिगत अधीनस्थ अधिकारियों को अधिक से अधिक अलाव जलाने एवं असहाय/जरूरतमंदों को ठंड से बचाते हुए रेन बसेरा/शैल्टर हाउस में उचित व्यवस्था एवं शैल्टर हाउसों की संख्या और अधिक बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया।
उपरोक्त के निर्देशित क्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एवं एसडीएम हरिद्वार अजयवीर द्वारा भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ संयुक्त रूप से नगर निगम, गैस्ट हाउस/होटल धर्मशाला के पदाधिकारीगण आदि के साथ शीतलहर के दृष्टिगत आमजन की सहायता हेतु अलाव जलाने, अन्य स्थान चिन्हित करने, रेन बसेरा/शेल्टर हाउस में जरूरतमंदों को ले जाए जाने, और अधिक शेल्टर हाउस बनाए जाने को स्थान उपलब्ध करने पर चर्चा एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया।
बैठक के बाद अधिकारीगण द्वारा कुछ निर्धन/गरीब वर्ग के लोगों को कंबल भी वितरित किए गए जो जरूरतमंदों को आगे भविष्य में भी वितरित किए जाएंगे।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपरोक्त गोष्ठी में हुए आपसी विचार विमर्श पर स्थानीय होटल, धर्मशाला व्यवसायियों द्वारा भी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
अलाव🔥हेतु चिन्हित किए गए स्थान
1-बस स्टेशन 2- रेलवे स्टेशन, 3- खड़खड़ी, 4- चण्डीचौक, 5- चण्डीचौकी, 6- भीमगौड़ा, 7- हरकीपैड़ी, ४. रानीपुर मोड़, 9- वाल्मीकी चौक, 10- शंकर आश्रम चौक, 11- आर्यनगर चौक, 12- बंगाली तिराह, ।३- दर्गा चौक, 14- झण्डा चौक, 15- बैरागी प्रवेश द्वार, 16- सैक्टर-2 बीएचईएल, 17- शंकराचार्य चौकः 18. घासमंडी तिराह, 19 सिंहद्वार, 20 पुल जटवाडा, 21- देशरक्षक तिरोह, 22. ज्वालापुर फाटक, 23- देवपुरा चौक, 24 ललताराव पुल, 25- तुलसी चौक, 26- सप्तऋषि
उपरोक्त आयोजित हुई अलग-अलग गोष्ठियों में एडीएम प्रशासन एस नेगी, सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, Co ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल, कई थानों के थाना अध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, होटल लॉज धर्मशालाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।