अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार
फरवरी में ऋषिकेश एम्स में आयोजित होगा नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन
हरिद्वार, 29 दिसम्बर अगले वर्ष 24-25 फरवरी को एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए जा रहे नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का प्रमोशन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने किया। पोस्टर प्रमोशन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम् और राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजक सचिव एवं एम्स ऋषिकेश के डा.विनोद भी उपस्थित रहे। अगले वर्ष फरवरी में आयोजित किए जा रहे अधिवेशन में देशभर से लगभग 2000 चिकित्सक भाग लेंगे और देश की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था के साथ साथ नए शोधपत्र पर भी चर्चा करेगें। संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कलकत्ता में आयोजित हुआ था। इस वर्ष अधिवेशन के आयोजन की जिमेदारी उत्तराखंड को दी गई है।