सैनिकों के बलिदान को हम सदाचार, ईमानदारी, सदभाव व उच्च नैतिक मूल्यों के पालन के साथ सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है:महंत जसविंदर सिंह
जिला सैनिक पुनर्वास कार्यालय को एस एम जे एन महाविद्यालय ने 51, हज़ार रुपए की राशि भेट की
विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन।
वीरों के बलिदान को किया सलाम।
हरिद्वार/संदीप शर्मा
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में जिले के पूर्व-सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने की शिरकत
अन्य विशिष्ट अतिथियों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, श्रवणनाथ मठ जवाहरलाल नेहरू पी जी कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा, हर्ष प्रकाश काला, नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, रुड़की ,देवभूमि पूर्व-सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विजडम ग्लोबल स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में 1971 भारत-पाक युद्ध में शामिल वीर सैनिकों एवं वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया
अपने संबोधन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह ने कहा की सन 1971 का युद्ध कई मायनों में अहम रहा।इससे जहा बांग्लादेश अलग राष्ट बना वही भारतीय सेना का फील्ड मार्शल शैम मानेकशाह के नेतृत्व में पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया ने लोहा माना।
मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने अध्यात्म, धर्म रक्षा के साथ राष्ट्र भक्ति व देश रक्षा पर प्रकाश डालते हुए 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया।कहा की सैनिकों के बलिदान को हम सदाचार, ईमानदारी, सदभाव व उच्च नैतिक मूल्यों के पालन के साथ सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।
एस एम जे एन पी जी महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड सैन्य भूमि है ।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की वे भारतीय सेना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राष्ट सेवा का निर्वहन करे।साथ ही उन्होंने बताया की महाविद्यालय परिसर में परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर युक्त शौर्य दीवार भी युवा विद्यार्थीयो को सेना में जाने को प्रेरित करती है।
साथ ही जिला सैनिक पुनर्वास कार्यालय को एस एम जे एन महाविद्यालय की तरफ से 51, हज़ार रुपए की राशि भी भेट की गई।
सहायक अधिकारी हॉनरेरी कैप्टन डी एस गुसाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। दीपक जखमोला ने कार्यक्रम का सफल संचालन का निर्वहन किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी डी एस गुसाईं, प्रकाश चंद भट्ट, ब्रह्म स्वरूप शर्मा, मुकेश कुमार चंदोलिया, योगेंद्र पुरोहित, विजय शंकर चौबे, मनोज भट्ट, ओम प्रकाश थापा, जितेंद्र असवाल, प्रवेंद्र सिंह, इंद्र मोहन सिंह रावत, बी एन शर्मा, संजय थापा, प्रवेश कुमार, शंभू बैठा, कोमल सिंह रौथाण, आशा मल्होत्रा , पदम बहादुर बम आदि मौजूद थे ।