उत्तराखंडहरिद्वार

HARIDWAR NEWS यातायात व्यवस्था सुधार हेतु एसएसपी हरिद्वार ने दिखाए PPP मोड़ पर संचालित क्रेनों और ड्रोन को हरी झंड़ी





*आमजन की सुविधा हेतु की जा रही है नई पहल अब हरिद्वार में दौड़ेंगी क्रेन और उड़ेगे ड्रोन*

*सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर अब होगी ठोस कार्यवाही*

*उत्तराखण्ड शासन के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने नियुक्त की गई 05 प्राईवेट क्रेन*

*पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आस्मां से यातायात व्यवस्था/ भीड़ नियंत्रण पर अब नजर रखेगी तीसरी आंख*

*यातायात दबाव के दृष्टिगत 04 क्रेन का सिटी क्षेत्र में व 01 का देहात क्षेत्र में होगा संचालन*

सड़क किनारे बेवजह खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निपटने और यातायात व्यवस्था सुधारने वह भीड़ नियंत्रण पर नजर रखने के लिए ये कदम उठाये गये हैं, निसंदेह जल्द इसके फायदे दिखेंगे: प्रमेन्द्र डोभाल


यातायात पुलिस हरिद्वार
जनपद हरिद्वार चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण आए दिन गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं अपार भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा हेतु जनपद हरिद्वार में अभिनव प्रयोग करते हुए आज दिनांक 14.12.2023 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस चौकी मायापुर से 5 क्रेनों व 4 ड्रोन कैमरा को हरी झंड़ी दिखाई गयी। ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे एवं अन्य सड़कों पर नजर रख यातायात व्यवस्था सुधारने/भीड़ एवं जाम से निजात दिलाने के प्रयास किए जाएंगे जबकि क्रेन मशीन के जरिए अवैध रूप से खड़े होकर जाम का कारण बन रहे वाहनों को टो करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ।



यातायात व्यवस्थाओं में सुधार एवं जाम से मुक्ति के लिए पुलिस महानिरीक्षक/ निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड शासन द्वारा देहरादून की भांति मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 127 मे किये गये प्रावधानों के मुताबिक सडक के किनारे अनाधिकृत रुप से खडे वाहनों को हटाने के लिये जनपद हरिद्वार को 05 प्राईवेट क्रेन सचांलन की अनुमति प्रदान की गयी।



पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड से अनुमति मिलने पर विज्ञाप्ति जारी कर एसपी ट्रैफिक/क्राईम अजय गणपति कुंभार द्वारा सबसे कम निविदा दर्शाये गए 05 प्राईवेट क्रेन ऑपरेटर को स्वीकृती प्रदान की गयी जिनमें 04 क्रेन सिटी क्षेत्र में तथा 01 क्रेन देहात क्षेत्र में क्रियाशील रहेगी। क्रेन के माध्यम से उठाये जाने वाले वाहनों पर टोईंग चार्जेस लिया जाना प्रस्तवित है।



*क्रेनों हेतु निर्धारित संचालन पथ/क्षेत्र-*

1- चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक
2- रानीपुर मोड-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक-चण्डी चौक तक
3- सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक
4-शकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तक
5- बस अडडा रूड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रूड़की से मोहनपुरा तक सचांलित की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button