उत्तराखंडखेलहरिद्वार

जिला सीनियर क्रिकेट लीग
पहले लीग मैच में एचसीसी ने सैनी क्रिकेट एकेडमी को 32 रन से हराया

एचसीसी के बल्लेबाज अंुशल सिंह और अर्जुन चैधरी ने बनाया शतक

सैनी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज आर्यन पंवार ने भी ठोका शतक


हरिद्वार, 13 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वावधान में जमालपुर कलां मैदान पर आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को एचसीसी एवं सैनी क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच खेले गए पहले लीग मैच में एचसीसी ने 32 रन से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बुके देकर विधायक आदेश चैहान का स्वागता।

विधायक आदेश चैहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खिलाड़ियों स्वयं को शारीरिक व मानसिक रूप फिट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जिससे उनके खेल में सुधार होता है।
एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह व शिक्षा विभाग के धर्मवीर सिंह का उत्तराखंड सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में चयन होने पर विधायक आदेश चैहान व सीएओएच के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने उन्हें सम्मानित किया।


एचसीसी एवं सैनी क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच ख्ेाले गए लीग मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में एक विकेट गंवाकर 283 रन बनाए। जिसमें टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गंेंदों पर 154 नाबाद रन बनाए। अर्जुन चैधरी ने 111 गेंदों पर 108 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम सैनी ने एक विकेट लिया। 284 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 251 रन ही बना पायी। जिसमें आर्यन पंवार ने 118 गेंदो पर 109 रन की पारी खेली। जबकि संदीप सिंह ने 35, शिवम सैनी ने 34 रन बनाए। एचसीसी की तरफ गेंदबाजी में अर्जुन चैधरी ने 3, विशाल सैनी ने 2, नवीन कुमार, अंशुल सिंह व जागृत ने 1-1 विकेट लिया। मैच में शतक बनाने और एक विकेट लेने वाले एचसीसी के बल्लेबाज अंशुल सिंह को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।


मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चैहान व स्कोरिंग अश्विनी कुमार ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, संजीव चैधरी, डा.विशाल गर्ग, अनिल पाल, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button