समाजसेवा ही संस्था का उद्देश्य है:अशोक अग्रवाल
हरिद्वार दिसम्बर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की hn महिला विंग ने आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार की कन्या के विवाह में उपहार स्वरूप बर्तन, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अलमारी आदि घरेलू जरूरत का सभी सामान भेंट किया है। बेंकट हाॅल का खर्च वहन करने के साथ बारातियों व मेहमानों के भोजन का प्रबंध भी संस्था की और से किया गया। इसमें समाजसेवी आरती अग्रवाल और अमित अग्रवाल ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। आरती अग्रवाल और अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था की महिला विंग की और से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बिटिया का विवाह करने में आ रही परेशानी की जानकारी मिलने पर उन्होंने विवाह का समस्त खर्च उठाने का फैसला किया। संस्था के संरक्षक समाजसेवी प्रवीण सिंघल ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज व संस्था की महिला विंग लगातार गरीब असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने बताया कि संस्था की और से विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से रक्तदान शिविर, गंगा सफाई, कमजोर वर्ग के बच्चों को लेखन व पाठय सामग्री का वितरण, निराश्रितों को कपड़े व भोजन वितरण के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की कन्याओं की शादी में सहयोग भी किया जा रहा है। समाजसेवा ही संस्था का उद्देश्य है। विवाह का पूरा खर्च आरती अग्रवाल और अमित अग्रवाल द्वारा स्वयं की इच्छा से किया जा रहा है। जो कि प्रशंसनीय है। दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर महावीर मित्तल, विजय कुमार गुप्ता, विनीत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, माध्विक मित्तल, पिंकी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।