. *
नशा तस्करों के विरुद्व हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
*
कोतवाली लक्सर
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को सफल बनाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टीगत लक्सर पुलिस द्वारा लगातार टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है, जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त सौरभ को 11.27 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व नगदी के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
सौरभ पुत्र मुकेश कुमार निवासी लोको आदर्श कॉलोनी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-*
१- 11.27 ग्राम अवैध स्मैक
२- 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू
३- नगदी ₹300 (स्मैक बेच कर कमाई)
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3-हे0कानि0 रियाज अली
4-हे0कानि0 पंचम प्रकाश