अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने रेस्क्यू टीमों को दिया साधुवाद
श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने भी प्रसन्नता जताई है। रेस्क्यू टीमों को साधुवाद और श्रमिक व उनके परिवारों को आशीर्वाद श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफल निर्देशन में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने लगातार संघर्ष करते हुए 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलने में सफलता हासिल की है। श्रमिक परिवारों के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड सहित पूरे भारत के लिए यह खुशी की बात है और गौरवान्वित करने वाला क्षण है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बाबा बद्री-केदार, बौखनाथ देवता, मां गंगा और मां मनसा देवी की कृपा और आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और जल्द ही अपने परिवारों के बीच होंगे। 17 दिन से रेस्क्यू में जुटी केंद्र और राज्य की टीमें बधाई की पात्र हैं।