उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

दुपहिया वाहन चोरी के 02 शातिर आरोपी दबोचे, पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस का दुपहिया वाहन चोरों पर कड़ा प्रहार

दुपहिया वाहन चोरी के 02 शातिर आरोपी दबोचे

चोरी की 10 बाइक व बाइक के पार्ट्स बरामद

हरिद्वार, यूपी के कई जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम

नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते थे आरोपी

ज्वालापुर कोतवाली

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेंद्र डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से दशहरा ग्राउंड के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर 09 अन्य बाइक वी बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए।

दोनो अभियुक्त नशे के आदि हैं व नशा करने के लिए चोरी की बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- राव जकी उल्ला उर्फ बब्बन पुत्र सना उल्ला नि0 मौ0 कोटरावान थाना ज्वालापुर हरिद्वार
2- मनव्वर पुत्र रुस्तम नि0 ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी का विवरण

1-मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला जिसके पीछे लगी नम्बर प्लेट पर UK08AK 6374 मो0सा0 का चेसिस नं0 MBLHA10BFFHA74731 इंजन नं0 HA10ERFHA10251 अंकित है सम्बन्धित मु0अ0सं0-870/23 धारा 379 ipc व बढोत्तरी धारा 411, 34 भादवि

2-हीरो स्पेलण्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं हैं जिस पर चेसिस नं0-MBLHAW111LHK86652 इंजन नं0-HA11EVLHKC6682 अंकित हैं सम्बन्धित मु0अ0सं0-859/23 धारा 379 ipc व बढोत्तरी धारा 411, 34 भादवि

  1. हीरो सीडी डान डीलक्स रंग काला जिस पर लगी नम्बर प्लेट पर UP15AA1271 अंकित हैं तथा चेसिस नं0-06H29F21149 इंजन नं0-06H29E20405 अंकित हैं सम्बन्धित मु0अ0सं0-871/23 धारा 379 ipc व बढोत्तरी धारा 411, 34 भादवि

4.मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग लाल जिस पर लगी नम्बर प्लेट पर UK08R9373 अंकित हैं तथा चेसिस नं0-MBLJA05EGA9G05711, इंजन नं0-JA05EBA9G05652 अंकित हैं सम्बन्धित मु0अ0सं0-874/23 धारा 379 ipc व बढोत्तरी धारा 411, 34 भादवि

  1. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं हैं जिस पर चेसिस नं0-MBLHAW092KHE69955, इंजन नं0- HA10AGKHEB0757 अंकित हैं सम्बन्धित मु0अ0सं0-178/22 धारा 379 ipc चालानी थाना नई मण्डी मु0नगर उ0प्र0 व बढोत्तरी धारा 411, 34 भादवि
  2. मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं हैं तथा जिसमें चेसिस नं0-MBLHA10CGGHHA3964, इंजन नं0- HA10ERGHH00358 अंकित हैं
  3. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नं0-MBLHA10EJ8HH03236, इंजन नं0- HA10EA8HH05465 अंकित हैं
  4. मो0सा0 यामाहा बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नं0- ME121COJ7E2050051 इंजन नं0 21CJ850148 अंकित हैं
  5. मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं है जिस पर चेसिस नं0 व इंजन नं0 अपठनीय हैं

10.मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट मौजूद नहीं हैं और जिस पर चेसिस नं0-MBLHA10AMC9EF5389 इंजन नं0- HA10EJC920224 अंकित हैं

11 एक कट्टा सील सर्वे मोहर महमूला मो0सा0 के पार्टस दो रिम,एक मडगार्ड, एक वाईजर, एक हैन्डिल, दो चैन कवर, एक हैड लाईट एक क्लच लीवर, दो ग्रिप सैट, दो फूट रेस्ट

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
    2.व0उ0नि0 सन्तोष सेमवाल
    3.चौकी प्रभारी बाजार उ0नि0 आशीष नेगी
    4.उ0नि0 प्रदीप कुमार
    5.अ0उ0नि0 अनिल कुमार
  2. हेड कांस्टेबल प्रेम
    7.कानि0 09 रोहित
    8.कानि0 1360 नरेन्द्र राणा
    9.कानि0 861 सन्दीप कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button